महेंद्रगढ़,23 जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
नगर के सम्मानित व समाजसेवी दिनेश गोयल व पिंकी गोयल जी की आज शादी की 25 वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शालीनता व धूमधाम के साथ शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
इस अवसर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने सह परिवार भाग लिया।

इस अवसर पर दिनेश गोयल और पिंकी गोयल ने कहा कि आज हम शादी की 25 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि हम आज तक एक सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।इस अवसर पर हम भगवान से सभी की खुशी और स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

आज इस मौके पर शैलेंद्र सिंह एडवोकेट प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय यादव महासभा,विजय बत्रा विकास अधिकारी, जितेन्द्र चौधरी, सुरेंद्र बंटी पूर्व पार्षद,रीना बंटी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, कुलदीप यादव सुरजनवास पूर्व जिला पार्षद,गुल्लू कपूर,शेखू अरोड़ा,बसंत गोयल जी दादरी वाले,नरेश गोयल चेयरमैन,संजय लोहिया, जुगल किशोर राजस्थानी, दयानंद सैनी,रमेश परतापूरिया,हरिराम खन्ना पार्षद प्रतिनिधि,शिव शंकर अग्रवाल प्रधान जी सी बी, उमाशंकर अहरोदिया,दीपक अहरोदिया, शिवरतन मेहता,पवन धरसू वाले, रामजीवन मित्तल, नीरज मित्तल, पंकज खेड़ी वाला, सुनील जियालाल जी, शरद कनोडिया सहित दिनेश गोयल के बड़े भाई प्रेम गोयल,पवन गोयल, हेमंत गोयल सहित परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार मौजूद थे।

