महेंद्रगढ़,27 जनवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
गत दिवस एमडीएस आईटीआई जाटवास, महेंद्रगढ़ में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।
नए बसंत के आवागमन पर सरस्वती माता की मूर्ति के सामने पुष्प अर्पित कर,दीप जलाया गया।
इस अवसर पर पंडित उमराव लाल शिक्षा समिति के सचिव एडवोकेट गोपाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर एमडीएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाटवास की निर्देशिका वंदना शर्मा ने नव बसंत के आवागमन पर भगवान से सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
प्रधानाचार्य आनंद कुमार,कार्यालय अधीक्षक राहुल,मैथ अनुदेशक मनोज कुमार, इलेक्ट्रिशियन अनुदेशक प्रवीण कुमार व कर्मवीर समेत स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।