नई दिल्ली,30 जनवरी(क्राइम ब्यूरो)।
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 32 साल की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सरेराह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात शाम 7.30 बजे उस समय हुई, जब 32 साल की ज्योति ऑफिस से घर लौट रही थी. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. महिला फ्लिपकार्ट में कुरियर डिपार्टमेंट में काम करती थीं. मृतक महिला के पति दीपक ने बताया कि जब वह ऑफिस से घर लौट रही थी तभी दो लोग आए और उसे गोली मार दी.
इनमें से एक लड़का स्कूटी पर था और एक बाइक पर था. इस घटना के बाद डीसीपी हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं और हर एंगल से जांच कर रही है.