कन्नौज,31 जनवरी(न्यूज हरियाणा)।
दो दिन पहले केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. नाम में हुए इस परिवर्तन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कन्नौज में कहा कि, ‘मैं तो कहूंगा की इस एक्सप्रेस-वे (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) का नाम भी अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो.”
उन्होंने आगे कहा, “मुगल गार्डन का बीजेपी (नाम) तय करेगी..शर्म आनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को… यह जितना काम कन्नोज में दिखाई दे रहा हैं वो समाजवादी सरकार का हैं… इनका भी नाम बदल दो. अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत मेडिकल कॉलेज कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो.. अमृत शौचालय कर दो.. अमृत सुसु घर कर दो..क्यों नहीं करते हो यह सब.. क्यों इज्जत घर नाम रखा हैं…अमृत घर नाम रख देते उसका…।”