आज सुबह की ताजा खबरें

नई दिल्ली,31 जनवरी(मिहीर यादव)।
*1* बजट: वित्तमंत्री से अर्थव्यवस्था को गतिशील करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और निवेश के लिए प्रोत्साहन की उम्मीदें
*2* बजट से पहले पेश होता है आर्थिक सर्वेक्षण कैसे ये देश की आर्थिक तस्वीर को दिखाता है
*3* अडानी, बीबीसी और संघीय व्यवस्था के मुद्दे पर संसद में हंगामे के आसार, आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
*4* गडकरी का ऐलान, 1 अप्रैल से सड़कों पर नहीं दिखेंगी 15 साल पुरानी 9 लाख सरकारी गाड़ियां
*5* राष्ट्रपति भवन के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन का नाम भी बदल दिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुगल गार्डन का नाम बदल कर ‘गौतम बुद्ध सेंटेनरी’ गार्डन कर दिया गया है.
*6* कोर्ट का कीमती समय कर रहे हैं बर्बाद, बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री बैन को SC में चुनौती पर भड़के कानून मंत्री
*7* भारत में हर 4 में से 3 लोग ‘विटामिन डी’ की कमी से ग्रस्तभारत की 76 प्रतिशत आबादी में विटामिन डी की कमी पाई गई है. शोध का ये आंकड़ा भारत के लगभग 27 शहरों में रहने वाले 2.2 लाख से ज्यादा लोगों के परीक्षण पर आधारित है.  इस सर्वे को टाटा ग्रुप की ओर से किया गया है
*8* राजस्थान : गुर्जरों के साथ ही मीणा वोट बैंक पर बीजेपी की नज़र, 4 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा ! दौसा दिल्ली हाईवे का करेगें उदघाटन
*9* गहलोत समर्थक  विधायकों ने इस्तीफे मर्जी से नहीं दिए थे, सामने आए 81  नाम,विधायकों ने मर्जी से नहीं दिया था इस्तीफा, स्पीकर के जवाब से गहलोत पर सवाल
*10* गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला
*11* शिष्या से दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू दोषी करार, गांधीनगर की कोर्ट आज करेगी सजा का एलान
*12* बिहारः नीतीश से नाराज चल रहे JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, आरा में फेंके गए पत्थर.
*13* एक रिपोर्ट से बाजार में हड़कंप: 3 दिन में ₹11.8 लाख करोड़ स्वाहा, निवेशकों को तगड़ा नुकसान,गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर, एक महीने में गंवा दिए 36.1 अरब डॉलर
*14* पठान का 5वें दिन धमाका, सोमवार 300 करोड़, हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर
*15* पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके की मस्जिद के अंदर आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
*16* ‘फौज उतारने से नहीं हटेंगे पीछे’, चीन की US को धमकी; आखिर ताइवान पर क्यों बौखलाया ड्रैगन?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top