क्रिकेटर की पत्नी से धोखाधड़ी

नई दिल्ली 3फरवरी(ब्यूरो)।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जया के साथ जूते के बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की गई है. यह धोखाधड़ी का आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगा है. इस मामले में दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि पैसे मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज तक की गई और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. आगरा के पुलिस उपायुक्त विकाश कुमार ने मामले में कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दीपक का परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा में रहता है. दीपक के पिता ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे पर ध्रुव पारिख पर जया भारद्वाज से 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. लोकेंद्र ने बताया कि जया ने ध्रुव और कमलेश के साथ जूते के व्यवसाय के लिए बिजनेस एग्रीमेंट किया था. ऑनलाइन 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी बताए गए खातों में कर दिए थे.
रुपये लेने के बाद ध्रुव और कमलेश ने दीपक की पत्नी जया के साथ धोखाधड़ी कर दी. रुपये वापस मांगने पर अब उनसे गाली-गलौज की जा रही है. उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. पुलिस ने IPL की धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ठगी का शिकार होने के बाद क्रिकेटर और उनका परिवार परेशान है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है. आगरा के पुलिस उपायुक्त विकाश कुमार ने मामले में कहा, ‘लोकेंद्र चाहर की बहू ने हैदराबाद में व्यापार के लिए 10 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए थे. अब न ही रुपये वापस लौटाए जा रहे हैं. ना ही व्यापार को आगे बढ़ाया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.’ बता दें कि दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेल रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. दीपक चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल हैं. दीपक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था. उन्होंने अब तक 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top