प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
एयर इंडिया (Air India):-
* एयर इंडिया भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है
* यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एअरलाईन्स जिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है)
* एयर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है यहाँ से एयर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं
* एयर इंडिया 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से स्थापित वायुसेवा है, जो अब भारत सरकार के स्वामित्व में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा है
* इसकी पहली उड़ान 15 अक्टूबर 1932 को जेआरडी टाटा ने कराची से मुंबई की फ्लाइट खुद उड़ाई थी वह देश के पहले लाइसेंसी पायलट थे
* 1946 में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया किया गया
* एयर इंडिया ने पहली विदेशी उड़ान 8 जून 1948 को भरी थी यह उड़ान काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन गई थी यह फासला-500 मील का था
* 1953 में सरकार ने इसे खरीद लिया था
* वर्ष 2000 तक यह मुनाफे में चलती रही 2001 में कंपनी को ₹570000000 का घाटा हुआ था
* 2007 में केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में इंडियन एयरलाइंस का विलय कर दिया था
* दोनों कंपनियों का विलय के वक्त संयुक्त घाटा 770 करोड़ रुपए का था जो बाद में बढ़कर ₹720000000 हो गया
* एयर इंडिया ने घाटे की भरपाई के लिए अपने तीन एयरबस 300 और एक बोइंग 747-300 को 2009 में बेच दिया था
* मार्च 2011 में कंपनी का कर्ज बढ़कर 42600 करोड़ रुपये और परिचालन घाटा 22000 करोड़ रुपये का हुआ
* करीब 58000 करोड़ के कर्ज में दबी एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8400 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
* एयर इंडिया 9000 करोड़ के कर्ज का भुगतान करने पर काम कर रही है इसके लिए कंपनी ने सरकार से मदद मांगी है
* एयर इंडिया को ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और विदेशी मुद्रा में घाटे के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है
* एयर इंडिया तेल कंपनियों को ईंधन का बकाया तक नहीं दे पा रही है
* 1962 में एयर इंडिया ने संसार की पहली ऑल जेट वायुसेवा होने का गौरव अर्जित किया
* 1990 में एयर इंडिया ने 59 दिन चले अभियान में 488 उड़ानों (इंडियन एयरलाइंस के साथ मिलकर) के द्वारा खाड़ी देशों में फंसे 1,11,711 यात्रियों को सम्मान से मुंबई पहुंचाया यह किसी भी वायुसेवा द्वारा नागरियों को स्थानांतरित करने का उस समय तक का सबसे बड़ा साहसिक कार्य था।