नई दिल्ली,4फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में बजट के बाद हितधारकों से बातचीत करेंगी।
• भारी उद्योग मंत्रालय सुबह 10 बजे आईसीएटी-सेंटर-II, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर एम-11, एचएसआईआईडीसी, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में “टूवर्ड्स पंचामृत” (भारत को स्वच्छ गतिशीलता की ओर ले जाना) करेगा आयोजित।
• केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर रहेंगे उपस्थित
• विदेश और संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन कोलंबो में श्रीलंका के 75वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समारोह में भाग लेंगे
• यात्रा के दौरान, राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आपसी हितों के मामलों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और श्रीलंका के विदेश मंत्री, एम. यू. एम. अली साबरी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे
• राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भारतीय डायस्पोरा के प्रमुख सदस्यों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित करेंगे
• झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘विजय संकल्प’ रैली में भाग लेंगे और इफको नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखेंगे
• केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर अपना पहला सरस मेला 2023 जम्मू के बाग-ए-बहू में 4 फरवरी से 14 फरवरी तक करेगा आयोजित
• भाजपा पूरे भारत में 4 और 5 फरवरी को एक मेगा बजट लॉन्च करेगी ताकि यह पता चल सके कि उम्र, जाति, पंथ और पेशे से ऊपर उठकर हर नागरिक के लिए बजट का क्या मतलब है
• हिमाचल प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ऊना में होगी शुरू
• कला, साहित्य और संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी के सहयोग से 4 फरवरी से 1 मार्च तक महाकवि माघ महोत्सव का होगा आयोजन
• दो दिवसीय चंडीगढ़ बाल साहित्य महोत्सव का सातवां संस्करण दीक्षांत ग्लोबल स्कूल, चंडीगढ़ में होगा शुरू
• बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुंबई में 2023-24 के लिए अपना वित्तीय बजट पेश करेगा, यह 38 वर्षों में पहली बार होगा जब प्रशासकों के नियंत्रण में नगरसेवकों और नागरिक निकाय की समाप्त अवधि के साथ बजट पेश किया जाएगा
• इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) 2023 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया जाएगा आयोजित
• केरल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एसोसिएशन (ASGK) का दो दिवसीय, 14वां वार्षिक सम्मेलन (ASGKCON) तिरुवनंतपुरम में होगा शुरू
• कवल टाइगर रिजर्व मनचेरियल के कोर एरिया में दो दिवसीय बर्ड वॉक होगा शुरू
• असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा
• विश्व कैंसर दिवस