प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
वेटलैंड्स
* जलमग्न अथवा आर्द्रभूमि को वेटलैंड कहते हैं।
* प्राकृतिक अथवा कृत्रिम, स्थायी अथवा अस्थायी, पूर्णकालीन आर्द्र अथवा अल्पकालीन, स्थिर जल अथवा अस्थिर जल, स्वच्छ जल अथवा अस्वच्छ, लवणीय, मटमैला जल- इन सभी प्रकार के जल वाले स्थल वेटलैंड के अन्तर्गत आते हैं।
* समुद्री जल, जहाँ भाटा-जल की गहराई छः मीटर से अधिक नहीं हो, भी वेटलैंड कहलाता है।
* वेटलैंड्स के तहत झील तालाब दलदली क्षेत्र कुंड पोखर एवं तटीय क्षेत्रों पर स्थित मुहाने लगून खाड़ी ज्वारीय क्षेत्र प्रवाल क्षेत्र मैंग्रोव वन आदि आते हैं।
* आर्द्रभूमि ऐसा स्थान है जहाँ वर्ष में आठ माह पानी भरा रहता है।
* जैवविविधता की दृष्टि से आर्द्रभूमियाँ अंत्यंत संवेदनशील होती हैं, क्योंकि विशेष प्रकार की वनस्पति व अन्य जीव ही आर्द्रभूमि पर उगने और फलने-फूलने के लिये अनुकूलित होते है।
* मिलिनियम इकोसिस्टम असेसमेंट स्टडी के मुताबिक वेटलैंड्स अर्थ सर्फेस के करीब 7 फ़ीसदी हिस्से को कवर करते हैं लेकिन यह नेचुरल प्रोडक्टिविटी और इकोसिस्टम सर्विसेज में 45 फ़ीसदी योगदान देते हैं।
* दुनिया भर में करीब 1.5-3 अरब लोग पेयजल खाद्य सामग्री और आजीविका के लिए वेटलैंड्स पर निर्भर है
* इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक वेटलैंड्स सबसे उपयोगी इकोसिस्टम होते हैं जो बाढ़ और तूफान नियंत्रण पानी खाने रेशे और कच्चे माल की आपूर्ति और कई तरह के लाभ पहुंचाते हैं
* गर्मी में ठंडे प्रदेशों से आने वाले पक्षियों के लिए वेटलैंड्स सुरक्षित ठिकाने होते हैं
* भारत में रामसर का कुल क्षेत्रफल लगभग 13,26,677 हेक्टेयर है
* लक्षद्वीप में सबसे अधिक 96.12% वेटलैंड्स क्षेत्र है इसके बाद अंडमान निकोबार दमन व दीव और गुजरात का स्थान आता है
* 2 फरवरी 1971 को ईरान के शहर रामसार में वेटलैंड्स को लेकर संधि हुई थी फरवरी 1982 को भारत ने रामसार संधि पर हस्ताक्षर किए थे
* दुनिया में 1758 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स स्थल हैं
* ऑस्ट्रेलिया का कोबॉर्ग प्रायद्वीप दुनिया का पहला नामित वेटलैंड्स है जिसे 1974 में चुना गया था
* कांगो का गिरी-तुंब-मेनडोंबे और कनाडा का क्वीन मौद ग्लफ दुनिया के सबसे बड़े वेटलैंड्स हैं जो 60 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले हैं
* दुनिया में सबसे ज्यादा 170 वेटलैंड्स यूनाइटेड किंगडम में है
* बोलीविया में एक लाख 48000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वेटलैंड्स है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है
* 75 रामसार वेटलैंड्स साइट्स भारत में है जबकि पाकिस्तान में 19 मालदीव में एक श्रीलंका में तीन और बांग्लादेश में दो है
* बढ़ती आबादी और अंधाधुंध विकास के कारण भारत में वेटलैंड्स का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है
* डल लेक वूलर झील हरिका लेक सुंदरवन चिल्का लेक आदि वेटलैंड्स पर खतरा मंडरा रहा है
* हर साल 2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड्स डे मनाया जाता है।