पलवल,4फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
सपना चौधरी और उसके भाई कर्ण व मां के खिलाफ पलवल के महिला थाने में दहेज मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है आरोप में है कि दहेज में क्रेटा कार की मांग की गई अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं
शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ कई बार मारपीट की गई। लेकिन जब उसे बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने बेटी के छूछक मैं क्रेटा गाड़ी की मांग की जाने लगी। लेकिन उनके पिता ने 3 लाख नकद व सोना चांदी कपड़े दिए लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई और वह उसे क्रेटा गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।2020 में 26 मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।