Monday, December 23, 2024
Homeनॉलेजअमृत उद्यान (मुगल गार्डन)

अमृत उद्यान (मुगल गार्डन)

प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
अमृत उद्यान (मुगल गार्डन)
* अमृत उद्यान राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में है
* अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन कहा जाता था
* अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन के पिछले भाग में है
* अमृत उद्यान अपने आप में इस तरह का अकेला उद्यान है
* अमृत उद्यान में विश्व भर के रंग बिरंगे फूलों की छटा देखने को मिलती है
* यहां विविध प्रकार के फूलों और फलों के पेड़ों का संग्रह है
* भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने जनसाधारण के लिए इसे खुलवाया था
* मुगल गार्डन देखने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है
* इसकी अभिकल्पना ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने की थी
* अमृत उद्यान 13 एकड़ में फैला हुआ है
* इस उद्यान में ब्रिटिश शैली के साथ-साथ मुगल शैली की झलक दिखाई देती है
* यह उद्यान चार भागों में बटा हुआ है और चारों एक दूसरे से भिन्न एवं अनुपम है
* यहां कई छोटे-छोटे बगीचे हैं जैसे पर्ल गार्डन बटरफ्लाई गार्डन और सकरूलर गार्डन आदि
* इस बाग में फूलों के साथ-साथ औषधियां एवं जड़ी बूटियां भी उगाई जाती है
* अमृत उद्यान वसंत ऋतु ने 1 माह के लिए दर्शकों के लिए खुलता है
* राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन गुलाब के फूलों के बहुत शौकीन थे इसलिए उन्होंने देश विदेश से गुलाब की कई किस्में मंगवाकर यहां लगवाया
* राष्ट्रपति डॉक्टर वी वी गिरी और नीलम संजीव रेड्डी को बागवानी में दिलचस्पी नहीं थी फिर भी वह यहां के कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते थे
* राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को मुगल गार्डन खूब भाता था
* राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिदिन इस बाग में सैर करने आते थे
* यहां गुलाब की 250 से अधिक किस्में है
* यहां गुलदाउदी की 125 किस्में है
* आम लोगों के लिए अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है लेकिन 4:00 बजे के बाद एंट्री नहीं होती
* सुरक्षा कारणों से अंदर पानी की बोतल सूटकेस पर्स छाता कैमरा रेडियो मोबाइल फोन हथियार आदि उपकरण अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होती
* सोमवार को रखरखाव के लिए अमृत उद्यान बंद रहता है

#शैलेन्द्रसिंहशैली #shailendrasinghshaili

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments