महेंद्रगढ़,5फरवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के राव तुलाराम चौक से शहर में प्रवेश करने वाले रोड पर,तुलाराम चौक के बिल्कुल पास नगर पालिका एक प्रवेश द्वार (स्वागत द्वार,बड़ा गेट) बनाने जा रही है।जिसे बनाने के लिए नीचे का बेस (नीम,चबूतरा) फोरलेन सड़क के दोनों तरफ बना दिया गया है। यह चबूतरा बेस बनाने में रोड की लगभग 1 लेन दब गई है,दोनों तरफ ऐसे ही बेस बनाए गए हैं।
जिसके कारण शहर का यह मुख्य रोड़ सकरा हो गया है।
शहर के नागरिकों भूपेंद्र सैनी,विक्की सैनी,लोकेश यादव,जगजीत सिंह,विजय प्रकाश,इंद्रपाल यादव, दीपक चनेजा,नरेश चनेजा,अमित जांगिड़,रमेश कौशिक,राकेश यादव,अमित यादव, विकेश सैनी,जितेंद्र चौधरी, नवीन कुमार,सचिन कुमार आदि ने कहा कि एक तो वहां राव तुलाराम जी की मूर्ति और उसके चारों तरफ चबूतरा है,वही बिल्कुल पास ही गेट बनाने के लिए काफी रोड़ रोक दिया गया है जो ग़लत है।और सभी का यह कहना है कि यह रोड़ तो पी डब्लू डी विभाग का है,क्या नगरपालिका ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इसकी अनुमति ली।
अगर अनुमति मिली है तो यह समझ से परे है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसकी अनुमति कैसे दे दी।उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के कारण इसकी शिकायत अधिकारियों से नहीं कर सके।सोमवार को इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
उन्होंने कहा हमारे समझ नहीं आता इस नगरपालिका को कौन चला रहा है,लगता है राम भरोसे है नगर पालिका।नगरपालिका काम नहीं कर रही और जब काम करती है तो ऐसे काम करती है।उन्होंने नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी जी व सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि मौका देखें और इस काम को रोके।
अगर गेट बनाना ही है तो जो बेस बनाए हैं इनको साइडों में सरकाया जाए और फिर बनाया जाए। आजकल एक से एक तकनीक आ रही है,नगर पालिका तकनीक का सहारा ले और बेस को बिल्कुल साइड में कर गेट का निर्माण करें।