Tuesday, December 17, 2024
Homeनॉलेज5 फ़रवरी का इतिहास

5 फ़रवरी का इतिहास

प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
5 फ़रवरी का इतिहास:-
1679 – जर्मन शासक लियोपोल्ड प्रथम ने फ्रांस के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये
1783 – इटली के कालाब्रिया में भीषण भूकंप में 30000 लोग मारे गये
1870 – फिलाडेल्फिया के थियेटर में पहली बार चलचित्र दिखाया गया
1900 – अमेरिका और ब्रिटेन के मध्य पनामा नहर समझौते पर हस्ताक्षर
1904 – क्यूबा अमेरिका के कब्जे से मुक्त हुआ
1917 – मैक्सिको ने नया संविधान अंगीकृत किया
1924 – रेडियो समय संकेतक जीएमटी का पहली बार प्रसारण रायल ग्रीनविच से हुआ
1931 – मैक्सिने डनलप पहली ग्लाइडर पायलट बनी
1961 – ब्रिटिश समाचार पत्र संडे टेलीग्राफ के पहले संस्करण का प्रकाशन हुआ
1970 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया
2004 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने परमाणु प्रौद्योगिकी के ग़लत इस्तेमाल के मामले में परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान को माफी दी
2006 – ईरान ने यूरेनियम संवर्धन शुरू किया
2007 – भारतीय मूल की सुनीता अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला बनीं
2008 – पंजाब में पटियाला की विशेष अदालत ने कंधार  विमान अपहरण मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई
> केनरा व इलाहाबाद बैंक ने गृह ॠण पर ब्याज दरें 0.4-0.5 प्रतिशता घटायी
> पाकिस्तान के विवादास्पद परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान को सरकार ने अपने क़रीबी मित्रों से मिलने की अनुमति दी
2009 – मायावती ने प्रदेश के पाँच महानगरों लखनऊ, फ़ैज़ाबाद, अयोध्या, कानपुर, बिठूर, इलाहाबाद और मेरठ के विकास के लिए 5056 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया प्रेम जनमेजय को व्यंग्यश्री सम्मान देने की घोषणा की गयी
2010 – भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 600 में से 596 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया
*5 फरवरी को जन्म:-*
1630 – हर राय – सिखों के सातवें गुरु
1639 – ज़ेबुन्निसा – मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की पुत्री
1916 – जानकी वल्लभ शास्त्री – प्रसिद्ध कवि
1968 – प्रेम सिंह तमांग – सिक्किम के राजनीतिज्ञ
1976 – अभिषेक बच्चन – फ़िल्म अभिनेता
*5 फ़रवरी को निधन:-*
2014 – जुथिका रॉय, प्रसिद्ध भजन गायिका
2010 – सुजीत कुमार – भोजपुरी और हिन्दी अभिनेता
2008 – महर्षि महेश योगी – भारतीय आत्मिक योगी
664 ई. – ह्वेन त्सांग – प्रसिद्ध चीनी बौद्ध भिक्षु
1927 – इनायत ख़ान – भारतीय सूफ़ी संत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments