महेंद्रगढ़,6फरवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
राव तुलाराम चौक पर नगर पालिका द्वारा बनाए जाने वाले प्रवेश द्वार को गलत तरीके से बनाए जाने की आवाज न्यूज़ हरियाणा व दा खबर डेली समाचार वेबसाइट ने उठाई थी।
यह आवाज़ नागरिकों की मांग पर उठाई थी और समाचार का असर यह हुआ कि नगर पालिका ने जो बेस, नीम या चबूतरा बनाया था,उसे जेसीबी से उखाड़ दिया।
अब सवाल यह उठता है कि इस पर जो खर्चा आया,वह खर्चा कौन वहन करेगा।क्या नगर की जनता का पैसा यूं ही लूटता रहेगा,बर्बाद होता रहेगा,खर्च होता रहेगा या भ्रष्टाचारी लोग अपनी जेब में ले जाते रहेंगे।यह सवाल अब शहर के नागरिकों के जहन में है। आखिर जो पैसा बर्बाद किया उसे कौन वहन करेगा।
