Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाआम आदमी पार्टी अडानी वित्तीय घोटाले के खिलाफ कल करेगी विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी अडानी वित्तीय घोटाले के खिलाफ कल करेगी विरोध प्रदर्शन

महेंद्रगढ़,7फरवरी(शैलेंद्र सिंह)।
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता के आदेशानुसार अडानी समूह के वित्तय घोटाले के बारे में एक ज्ञापन 8 फरवरी को उपायुक्त महोदय महेंद्रगढ़ को सौंपा जाएगा।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव एडवोकेट में जानकारी देते हुए बताया कि अडानी समूह द्वारा जो वित्तीय घोटाला किया गया है और एलआईसी व एसबीआई बैंक का जो पैसा अडानी समूह में लगा है वो नियमों के विरुद्ध और सरकार के दबाव में लगाया गया है। देश की गरीब जनता का पैसा सरकार द्वारा अडानी समूह को दिया गया है। अडानी के शेयर डूब रहे हैं। इससे जो लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई इन शेयरों में लगाई हुई थी वे बर्बाद हो रहे हैं। सरकार इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
सरकार इस घोटाले के बारे में संसद में चर्चा नहीं करवा रही है।श्री एस एन यादव ने कहा कि सरकार को चर्चा करवाने में क्या डर है,एक बार संसद में चर्चा करवा ले दूध का दूध और पानी का पानी अपने आप हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि अडानी के वित्तीय घोटाले के विरोध में आदरणीय सांसद सुशील गुप्ता जी के निर्देशानुसार 8 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नारनौल में इकट्ठा होकर सभी साथी महावीर चौक पर अदानी का पुतला फूंकेगे।उसके बाद पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।श्री एसएन यादव ने सभी साथियों से अनुरोध किया है कि वह विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे व सही समय पर नारनौल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे और इस सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments