महेंद्रगढ़,9फरवरी(परमजीत सिंह)।
गांव आनावास पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर हल्पर उमरावती की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्कल सुपरवाइजर कुसुमलता द्वारा की गई वही उप स्वास्थ्य केंद्र बुचावास इंचार्ज देविंद्रा कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस मौके पर विभाग के साथी कर्मचारियों व गांव के लोगों द्वारा उमरावती को उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित गांव के लोगों ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएं ।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि उमरावती ने अपने 35 वर्ष के कार्यकाल में हमेशा ईमानदारी व कर्मठता के साथ कार्य किया। उन्होंने हमेशा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना कार्य सही समय पर निर्वहन करने का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने अपने शब्दों में बच्चों के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को जब बड़े ओहदे पर नौकरी करते देखते हैं तो खुद को गौरवांवित महसूस करती हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य में कहीं न कहीं एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहती है। इस मौके पर सर्कल प्रधान ममता देवी, आशा वर्कर अनीता, मधु, गंगा, प्रवीन, पिंकी, सरोज बुचावास, मोनिका, निशा आनावास सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।