Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणासतवीर यादव उर्फ भगत जी की पत्नी का निधन

सतवीर यादव उर्फ भगत जी की पत्नी का निधन

महेंद्रगढ़,9फरवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
नगर के गणमान्य परिवार व समाजसेवी सत्यवीर यादव उर्फ भगत जी  माता मसानी की पत्नी आदरणीय श्रीमती सुरेश देवी जी का आज आकस्मिक निधन हो गया।
उनके भतीजे बादल डागर ने बताया कि सुदेश देवी जी एक शिक्षिका थी और कुछ समय पहले ही मुख्य शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान निस्वार्थ भाव से बच्चों को पढ़ाया,उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हैं।श्री बादल ने बताया कि वह कुछ समय से अस्वस्थ थी और आज अचानक वह हमें छोड़ कर चली गई।
उनके बेटे डॉ विक्रांत यादव ईएनटी

  ने कहा कि मुझे बहुत दुख है आज मेरी मां दुनिया से चली गई हैं,हमें अकेला छोड़ गई हैं।लेकिन मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं,हे प्रभु ऐसी मां सबको दे ।उन्होंने कहा कि मेरी मां बहुत ही नेक इंसान इंसान थी। किस भी वाद-विवाद में उनका कोई मतलब नहीं था। वह कहती थी बेटा मैं सरकारी स्कूल में पढ़ाती हूं,सरकारी स्कूल में अधिकतर मध्यवर्गीय परिवार व गरीबों के बच्चे आते हैं।मैं चाहती हूं वे भी पढ़ लिखकर कामयाब हो जाए।उनकी ऐसी सोच थी और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती थी कि उनके शिष्य कामयाब हो।
डॉक्टर सतवीर यादव उर्फ भगत जी ने कहा कि आज मुझे बड़ा दुख है मेरी अर्धांगिनी मुझे छोड़ कर चली गई हैं।वे कुछ समय से अस्वस्थ थी। मैंने उनकी बड़ी सेवा की, प्रभु ऐसी नेक,शालीन पत्नी सबको दे ।
उनके परिवार के सदस्यों श्री श्री राम जी, सुभाष जी,राजकुमार जी,मृगेंद्र जी,रवि ,यादवेंद्र,डॉक्टर मदन यादव, तोतू यादव व अभिषेक आदि ने कहा कि आज हमें बड़ा दुख है हमारे बीच से हमारे परिवार का एक ऐसा सदस्य जो  मिलनसार था सबका भला चाहता था आज हमें छोड़ कर हमसे दूर  चला गया।
आज बुचोली रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। और इस अवसर इलाके के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments