तारों के बारे में रोचक तथ्य

प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
⭐आसमान में कितने तारे

आसमान में नंगी आंखो से सिर्फ 9096 तारें ही देखे जा सकते है इससे ज्यादा देखने के लिए आपको दूरबीन का प्रयोग करना पड़ेगा और ये लगभग सभी तारे सूर्य से बड़े और ज्यादा चमकदार होते हैं.

अब बात करते है कि आसमान में कुल कितने तारे है ? हमारी मिल्की-वे आकाशगंगा में करीब 2 से 4 खरब तारें है और आसमान में ऐसी 1 खरब आकाशगंगाएँ है. कुल मिलाकर ब्रह्मांड में इतने तारें है कि 1 के पीछें 24 Zero . मतलब, रेत के कणों से भी ज्यादा।

अगर आप 1 मिनट में 100 तारे गिने तो भी आपको सिर्फ एक आकाशगंगा गिनने में 2000 साल लगेगे. अब आप कल्पना कर लिजिए की 1 खरब आकाशगंगाओ के तारें गिनने में कितना समय लगेगा..अकल्पनीय समय

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top