Tuesday, December 17, 2024
Homeमनोरंजनसिंगर जसलीन मथारू को नहीं किया किसी ने प्रपोज, नौकरानी ने दिया...

सिंगर जसलीन मथारू को नहीं किया किसी ने प्रपोज, नौकरानी ने दिया जवाब

मुंबई,10फरवरी(ब्यूरो)।
सिंगर जसलीन मथारू बिग बॉस 12 से सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद 2013 में द डर्टी रिलेशन 2016 में डर्टी बॉस और 2022 में तो कंधा ट्रेजर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी जसलीन आजकल एक बार फिर सुर्खियों में है।

बता दें कि जसलीन को कोई भी अपना वैलेंटाइन नहीं बनाना चाहता। इसी बात से जसलीन बहुत परेशान हैं और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस से नाराजगी जताते हुए कहा कि रोजाना आप लोग मुझे कभी रोज़, कभी चॉकलेट और प्रपोज करते रहते हैं लेकिन वैलेंटाइन वीक पर रोज़ डे पर किसी ने भी एक सिंगल रोज नहीं दिया, प्रपोज डे पर भी किसी ने प्रपोज तक नहीं किया और आज चॉकलेट डे है तो फैंस ने चॉकलेट नहीं भेजी।

जसलीन इसी बात से नाराज हैं और अपने फ्रेंड से बात ना करने के बारे में कह रही हैं। वे परेशान होकर वह कह रही हैं कि मुझे भरोसा नहीं रहा अब किसी भी फैन पर और ना ही अब मुझे बात करनी है।

इस दौरान जसलीन ने जब अपनी कामवाली बाई से पूछा कि वैलेंटाइन डे आ रहा है, किसी ने उन्हें रोज़ नहीं दिया, प्रपोज नहीं किया तो क्या कोई उनसे प्यार नहीं करता तो कामवाली बाई ने तुरंत जवाब दिया कि ‘आप सबको भगाते रहते हो, गुस्सा करते रहते हो और किसी को भाव नहीं देते हो, तो आपको कोई क्यों देगा चॉकलेट-वॉकलेट। इतना सुनने के बाद तो जैसे जसलीन की बोलती बंद हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments