Thursday, December 19, 2024
Homeखेलशाम के मुख्य समाचार

शाम के मुख्य समाचार

नई दिल्ली,11फरवरी(अशोक कुमार)।
*1* त्रिपुरा में बोले PM मोदी: ‘पहले वामपंथियों को ही योजनाओं का लाभ मिलता था, आज यह राज्य विकास से वंचित नहीं
*2* अब 3.5 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से जयपुर, तैयार हुआ Delhi-Mumbai Expressway का पहला फेज; पीएम कल देंगे सौगात
*3* गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक दौरा आज, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे BJP कोर कमेटी की बैठक
*4* वामपंथी उग्रवाद पर पाया काबू, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम’- हैदराबाद में अमित शाह
*5* तुर्किये-सीरिया भूकंप: मृतकों की संख्या 24000 पार, NDRF ने एक और बच्ची को बचाया, PM बोले- भारत तुर्किये के साथ
*6* जाति पर RSS प्रमुख मोहन भागवत से भिड़े ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य, पूछा- अपार ज्ञान कहां पाया? 
*7* पुतिन को सिर्फ PM मोदी ही मना सकते हैं, रूस-यूक्रेन महायुद्ध पर अमेरिका ने भी माना  –
*8* बेंगलुरु में NIA ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, दो साल से अलकायदा के संपर्क में था
*9* उत्तराखंड में जारी हुआ नकल विरोधी कानून, पकड़े गए तो उम्र कैद के साथ देना होगा 10 करोड़ का जुर्माना
*10* सोशल मीडिया पर गहलोत का जादू, टॉप ट्रेंड में शुमार राजस्थान का बजट
*11* हरियाणा के अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, जींस-टीशर्ट, प्लाजो, बैकलेस टॉप बैन, गहने और लंबे नाखून पर भी रोक, मंत्री ने सही ठहराया
*12* दिल्ली शराब मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाईः YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार
*13* मध्यप्रदेश: बीजेपी के नेता ने कहा- पूर्व सीएम कमलनाथ को हराना बच्चों का खेल नहीं, छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़
*14* सिंगापुर से इलाज करवाकर आज भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी का भावुक ट्वीट-‘हमने अपना फर्ज अदा किया अब आपकी बारी, पापा का ख्याल रखिएगा
*15* उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। चढ़ता पारा अब लोगों को परेशान कर रहा है। दोपहर में निकल रही खिली धूप भी अब लोगों के पसीने निकाल रही है। दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड समय से पहले चली गई है
*16* शतक से चूके अक्षर पटेल, 400 रन पर सिमटी भारतीय पारी, 223 की बढ़त हासिल,भारत ने पारी और 132 रन से जीता नागपुर टेस्ट, तीसरे दिन एक सेशन भी नहीं खेल पाई ऑस्ट्रेलियाई टीम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments