Monday, December 23, 2024
Homeदेशआज की मुख्य खबरें

आज की मुख्य खबरें

नई दिल्ली,12फरवरी(अशोक कुमार)।
1 PM मोदी की आज दो सभाएं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे; स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती समारोह को संबोधित करेंगे
*2* वही जोश-वही अंदाज: 10 जनसभाएं, 10800 KM की यात्रा, 90 घंटों में कई कार्यक्रम, पुराने तेवर में दिखेंगे PM मोदी
*3* विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कहा- पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर CPM का कब्जा था, अब BJP के शासन में कानून का राज
*4* केंद्र सरकार बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है: मोदी
*5* टीपू सुल्तान में विश्वास रखने वाली कांग्रेस कर्नाटक के लिए ठीक नहीं, कर्नाटक में बोले अमित शाह- प्रदेश को केवल ATM के रूप में किया इस्तेमाल.
*6* अमित शाह भी कर्नाटक में कानून, व्यवस्था के मुद्दों का सामना कर रहे हैं, आम आदमी के बारे में क्या कहें : कांग्रेस
*7* राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का करेंगे उद्घाटन
*8* बोलने की आजादी कहां है?’ बीजेपी पर बरसे खरगे, कहा- ‘अगर कोई सच बोलता है तो ये जेल भेज देते हैं
*9* वित्त मंत्री ने किया नए टैक्स रिजिम का बचाव, कहा – खपत और बचत से जुड़े फैसले खुद तय करें लोग
*10* अडाणी प्रकरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- नियामक काफी अनुभवी, मामले को देख रहे.
*11* जमीयत के सदर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को की दावत, कहा- भेदभाव भूलकर हाथ मिलाएं
*12* धोडरे गांव से धोलावीरा यूनेस्को विश्व स्थल तक सड़क बनेगी, क्षेत्र को आर्थिक बढ़ावा मिलेगा : पर्यटन मंत्रालय
*13* महाराष्ट्र में गद्दारों की नहीं, खुद्दारों की सरकार है, मैं इनके बाप से भी नहीं डरता- देवेंद्र फडणवीस
*14* राजस्थान में खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा बजट की छोटी घोषणाओं पर पड़ेगा भारी’- मंत्री गजेंद्र शेखावत
*15* राजस्थान में 48 घंटों के भीतर बढ़ेगा तापमान, मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments