नई दिल्ली,12फरवरी(अशोक कुमार)।
1. दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मोदी ने यज्ञ किया, PM बोले- महिला सशक्तिकरण के लिए स्वामीजी ने आवाज उठाई, छुआछूत के खिलाफ लड़े
*2* जल चुनौतियों के समाधान की ओर बढ़ रहा भारत, जन-जन की भागीदारी से मिलेगा हल
*3* पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का किया उद्घाटन, बोले- ये विकसित भारत की तस्वीर
*4* महाराष्ट्र-असम-बिहार समेत 13 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कोश्यारी-राधाकृष्णन का इस्तीफा मंजूर
*5* भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस बनाए गए महाराष्ट्र के राज्यपाल
*6* बिहार के नए गवर्नर बने हिमाचल के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, फागू चौहान को भेजा गया मेघालय
*7* 8 बार के MLA, कैबिनेट मंत्री और लोकसभा सांसद.मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाम चंद कटारिया होंगे असम के नए राज्यपाल
*8* महाराष्ट्र में भाजपा के लिए सिरदर्द बने गए थे भगत सिंह कोश्यारी? शिवाजी का अपमान से लेकर 5 विवादों से रहा है नाता
*9* भारत जोड़ो यात्रा छोड़ने वाले थे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ने किया खुलासा; घुटने में दर्द के कारण खुद को यात्रा से दूर रखना चाहते थे
*10* कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में नई व्यवस्था, कैडर की कदर… हर पैराशूट नेता को अब टिकट नहीं देगी भाजपा
*11* ‘न राम, न शिव उस वक्त सिर्फ अल्लाह थे’, मौलाना अरशद मदनी के बिगड़े बोल, कहा- आदम था तुम्हारा पूर्वज
*12* त्रिपुरा: ‘कांग्रेसियों को मारने वाले कम्युनिस्टों के साथ ILU-ILU कर रही कांग्रेस’, चांदीपुर रैली में बरसे अमित शाह
*13* हिंदुस्तान को कभी नहीं भूलेंगे.., भारत के सेवाभाव से भावुक हुए भूकंप पीड़ित तुर्की के लोग.
*14* आखिरी सांस तक नहीं लूंगा रिटायरमेंट, गहलोत का रिटायरमेंट से इनकार, बोले- सोनिया, राहुल व प्रियंका ने सोचकर ही मुझे तीसरी बार दी CM की कमान
*15* मोदी के सामने सिर्फ राहुल हैं, पुरा देश मान चुका है यह बात.., सीएम गहलोत का बड़ा बयान.
*16* गहलोत का बजट दिल्ली सरकार की नकल, ‘आप’ ने कहा- जो सही कागज नहीं पढ़ सके वो क्या वादे पूरे करेंगे
*17* 16 फरवरी को होंगे मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव, LG वीके सक्सेना ने दी अनुमति
*18* अब पाकिस्तान का रेलवे भी हुआ कंगाल, 6 महीने में घाटा 24 अरब के पार; संसद में बवाल।