कानपुर,13फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी ने विरोध किया, लेकिन जब प्रशासनिक टीम नहीं मानी तो मां बेटी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता भी बुरी तरीके से झुलस गया है। इस घटना के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के मैथा इलाके में प्रशासनिक टीम झुग्गी झोपड़ी को हटाने पहुंची थी। वहां पर मजदूरी करने वाला एक परिवार रहता था। बताया जा रहा है कि परिवार ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनको जबरदस्ती हटा रहे थे। जिसके बाद महिला प्रमिला दिक्षित, उसकी बेटी नेहा दिक्षित और उसके पति कृष्ण गोपाल दिक्षित ने खुद को आग के हवाले कर दिया।
प्रमिला दिक्षित और नेहा दिक्षित की मौत
इस घटना में प्रमिला दिक्षित और नेहा दिक्षित की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कानपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। कानपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। इस समय मौका ए वारदात पर तनाव की स्थिति है।