डांस करते-करते हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश (न्यूज आज तक के सोर्स से)।
प्रयागराज में एक शख्स ने शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए एक गेस्ट हाउस में पार्टी रखी थी. इसमें उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया था. उसकी पत्नी की बड़ी बहन का परिवार भी आया था. इसी दौरान डांस करते समय बहन के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

गौरतलब है कि शादी की तरह सजे स्टेज पर पति-पत्नी बैठे थे. साथ ही रिश्तेदार फिल्मी गानों की धुनों पर नाच रहे थे. कुछ देर बाद पति-पत्नी भी रिश्तेदारों के साथ डांस करने लगे. इसी बीच उसकी पत्नी की बड़ी बहन का पति अमरदीप प्रयागराज (40 साल) डांस करते-करते गिर पड़ा. इससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन सभी ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत कारण हार्ट अटैक बताया.

इस कार्यक्रम में शामिल होने आए नैनी के रहने वाले सुनील वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का माहौल बहुत खुशनुमा था. अचानक डांस करते हुए अमरदीप गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया. वो सिविल लाइंस के क्लाईव रोड़ के सीतापुर हॉस्पिटल कैंपस के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे हैं. बताया कि वो दवाओं की सप्लाई का काम करते थे. मृतक की मां सीतापुर के एक हॉस्पिटल में काम करती हैं. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने कुछ लोगों ने बताया कि अमरदीप एक बार थक कर बैठ गया था. इसके बाद स्वस्थ महसूस करने पर फिर से डांस करने लगा था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top