डीसी ने ढाढोत स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का उपदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में प्रतिभा सम्मान समारोह

प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए : डा. जयकृष्ण आभीर

महेंद्रगढ़,14 फरवरी(शैलेन्द्र सिंह)।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में आज आयोजित जल संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, संपूर्ण स्वच्छता अभियान एंव प्रतिभा सम्मान समारोह में उपायुक्त एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के संयोजक डॉ जयकृष्ण आभीर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्वलित करते हुए उपायुक्त महोदय

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विजेंद्र सिंह ने की।डीसी डा. जयकृष्ण आभीर ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का उपदेश दिया। उन्होंने स्कूल के बच्चों, अध्यापकों व गांव से आए लोगों को पौधारोपण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उनकी देखभाल करनी चाहिए।

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के तहत जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे महेंद्रगढ़ जिले में जल संरक्षण में बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मिशन महेंद्रगढ़ के तहत सड़क सुरक्षा के लिए मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्यों ने रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा में सहयोग दिया व नशा मुक्ति के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि नशा करना एक बुरी आदत है इससे बचे व नशा मुक्ति अभियान में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। बच्चों से कहा कि मिलजुल कर स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।
डीसी ने बच्चों से कहा कि अभी परीक्षा चल रही है परीक्षा में अच्छे परिणाम लेकर आगे बढ़े और अपने माता-पिता, स्कूल, गांव, जिला व अपने देश का नाम रोशन करें।

इस मौके पर प्राचार्य अजीत सिंह ने उपायुक्त के समक्ष स्टाफ की कमी व स्कूल की चारदीवारी की समस्या रखी। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर गांव के सरपंच ने पानी की समस्या भी रखी जिस पर उन्होंने जल्द ही अधिकारियों से बात कर पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीएम हर्षित कुमार

इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार ने संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने ढाढोट के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को गोद लिया व उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेंगे। स्कूल में जिस की भी कमी है उसको अधिकारियों से बात कर पूरा करने में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली बताया कि डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर के मिशन को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प करेंगे ताकि हर ग्रामवासी बुजुर्गों नौजवानों माताओं बहनों व छात्र छात्राओं को प्रेरित करेंगे की जल की एक एक बूंद को हम बचा कर रखेंगे ताकि जिले में पानी की समस्या ना हो सके। कार्यक्रम के संयोजक एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, स्कूल का समस्त स्टाफ व ग्रामीणों ने उपायुक्त एसडीएम व डीएफओ को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत व यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ व आरपीएस डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के प्रति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता सतन सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर डीएफओ रोहतास कुमार, रेंज अधिकारी चंद्रगुप्त, कप्तान रामकुमार, कप्तान शीशराम, उप प्राचार्य सुषमा, प्रवक्ता शालू, प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता निर्मला, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, देवेंद्र, प्रोफेसर राजेश डागर, सत्यनारायण शर्मा, विजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सत्यप्रकाश, राजेश ढाढोत, रामपाल डागर, सतबीर सिंह, धीरज तिवारी, मोहन सैनी, भारती व निखिल शर्मा झाड़ली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top