महेंद्रगढ़,16फरवरी(शैलेन्द्र सिंह)।
श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीहमा द्वारा 19 फरवरी,वार रविवार को स्कूल कैंपस में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा अनावरण एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
श्री कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कर्मवीर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी ,रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति परम पूज्य आचार्य प्रदुमन जी महाराज की रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री विजय सिंह यादव रीजनल ऑफिसर सीबीएसई पंचकूला रहेंगे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील दत्त जी जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्रगढ़ द्वारा की जाएगी।
श्री राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे हवन एवं प्रतिमा अनावरण किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 1:00 पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
श्री कृष्णा स्कूल के एमडी श्री कर्मवीर राव ने कहा कि प्रातः 11:00 बजे से ही सीहमा स्कूल प्रांगण में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।