रायपुर,21फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
राजधानी में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन के किये प्रोटोकॉल समिति घोषित की गई है। अरुण सिंघानिया चेयरमैन, चंद्रशेखर शुक्ला, को-चेयरमैन, अमीन मेमन संयोजक और अजय साहू, सुबोध हरितवाल समन्वयक होंगे। अधिवेशन में ये अब तक की सबसे बड़ी समिति होगी जिसमे 300 से अधिक सदस्य जुड़ेंगे। संशोधित डाइस की समिति में सुबोध हरितवाल और कोको पढ़ी का नाम भी जोड़ा गया हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को अनुमोदन के लिए पत्र लिखा है।