महेंद्रगढ़, 25 फरवरी(अमर सिंह सोनी)।
श्री श्याम कृपा मंडल रेलवे रोड महेंद्रगढ़ की ओर से प्रधान सुनील निम्भेड़िया के नेतृत्व में श्री श्याम बाबा की एक पैदल निशान यात्रा गत दिवस सायं 5 बजे रेलवे रोड अनाज मंडी से खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुई जो शहर के ब्रह्मदेव चौक से होती हुई परशुराम चौक पहुंची।जहां पर विशेष आतिशबाजी एवं भजन संकीर्तन का आयोजन भी किया गया । धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में बाबा की 61निशान खाटूश्यामजी के लिए रवाना की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे श्याम बाबा की जयघोष करते हुए मस्ती से झूमते गाते जा रहे थे।उन्होंने बताया कि स्थानीय 11 हट्टा बाजार में पहुंचने पर इस ध्वजा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
जिसमें फर्म शंकरलाल ओमप्रकाश सतनाली वाले की तरफ से सभी श्याम प्रेमियों के लिए गर्म दूध -जलेबीऔर कचौरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रधान सुनील निम्भेड़िया, मुकेश झूकिया, स्थानीय गायक सत्येंद्र शर्मा , संजय सेन सूरजगढ़, श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ,विजय सतनाली वाला, ओमप्रकाश सतनाली वाला, राजेंद्र अग्रवाल कटला,कैलाश खोरीवाला, सुरेश खोरीवाला, आनंद धरसूं, कन्हैया पंसारी ,गोविंद नांगलिया,राकेश निम्भेड़िया,विकास मेहता ,संजय पंजाबी ,राजेश टेलर ,साधू टेलर , राधे गारमेंट सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित थे।