महेंद्रगढ़,26 फरवरी(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर के नजदीक बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में मेहता परिवार की ओर से गत रात्रि मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन करवाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान पुरुषोत्तम मेहता एवं नेहा मेहता तथा नवजात कन्या त्रिशिका के पिताश्री प्रिन्स मेहता एवं मोनिका गोयल सपरिवार थे।
मदन चंचल एंड पार्टी दादरी तथा दीपक म्यूजिकल ग्रुप भिवानी के द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम का आगाज श्री मदन चंचल के द्वारा गणेश वंदना एवं मां भगवती की आराधना (द्वारे पर आए हैं मैया, तेरी लाए चुनरिया )गाकर किया गया ।बेरी से पधारे गायक कलाकार विजय शर्मा ने (ऐसा वरदान दे, मां शारदे) सरस्वती वंदना पेश की।
जबकि धार्मिक प्रवक्ता एवं स्थानीय गायक कलाकार अमरसिंह सोनी के द्वारा देवी मां के भजन- तूने मुझे बुलाया शेरावालिए तथा बटुकनाथ भैरव बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई ।
दिल्ली से पधारी स्टार प्लस अवार्डी कलाकार सलोनी साज एवं प्रेम जोहनी ने मां भगवती के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया तथा खूब तालियां बटोरी।अन्य कलाकार चिराग मेहता भिवानी एवं मनोज हजारिया रोहतक ने भी अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान भिवानी से पधारे झांकी के कलाकारों अमित एवं माही के द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती एवं महाकाली की झांकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही और सोनू साउंड सर्विस दादरी की भी लोगों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ,ब्रांड अंबेसेडर मुकेश मेहता , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी सोनी ,हरिराम मेहता, विजय मेहता ,विवेक मेहता, पवन नांगलिया, पवन जी ईश्वर जी जयपुर, राजेश गर्ग , दीपक मेहता,रेखा मेहता, इशिता बुआ एवं साक्षी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।