Monday, December 23, 2024
Homeधर्मश्याम युवा सेवक मंडल ने श्याम भक्तों के लिए किए खाद्य सामग्री...

श्याम युवा सेवक मंडल ने श्याम भक्तों के लिए किए खाद्य सामग्री के पांच ट्रक रवाना

महेंद्रगढ़,26फरवरी(अमरसिंह सोनी)।
हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम युवा सेवक मंडल सैनीपुरा,महेंद्रगढ़ की ओर से कांवट से 8 किलोमीटर दूर जोरावर नगर में 14वें विशाल भंडारे एवं जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी  ने बताया कि इस कार्यक्रम के निमित्त मंडल की ओर से आज बाबा की पैदल निशान यात्रा के साथ खाद्य सामग्री से भरे हुए 5 ट्रकों को जोरावर नगर के लिए रवाना करवाया गया।

खाद्य सामग्री के ट्रकों को महेंद्रगढ़ के नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी के द्वारा श्याम बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
श्री श्याम युवा सेवक मंडल सैनीपुरा के प्रधान सोमवीर आढ़ती ने बताया कि यह भंडारा 26 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 2 मार्च 2023 तक चलेगा।
इस दौरान 1 मार्च की रात्रि को श्याम बाबा का विशाल जागरण भी करवाया जाएगा।जिसमें सुप्रसिद्ध  भजन गायकों एवं झांकी के कलाकारों द्वारा अपनी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।उन्होंने बताया की इस दौरान सभी भक्तों के लिए मंडल की ओर से नहाने, खाने ,ठहरने तथा दवाइयों की सुविधाओं का नि:शुल्क प्रबंध किया जाएगा।
आज की इस पैदल निशान यात्रा के दौरान श्री श्याम युवा सेवक  मंडल सैनीपुरा के प्रधान सोमवीर आढ़ती,उप प्रधान प्रवीण सैनी ,लीलू हलवाई ,अर्जुनलाल  सैनी , डाक्टर राधेश्याम सैनी, होशियार सिंह सैनी, राज सैनी   पार्षद ,सुंदरलाल मुकदम ,रामचंद्र सैनी , मामचंद सैनी,रोशनलाल सैनी ,डॉ.रवि सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments