हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन

रेवाड़ी,26फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के तत्वाधान में आज सर्कुलर रोड स्थित अग्रसेन लैब के प्रांगण में राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्ध समाज वह कुशल पत्रकारिता की भागीदारी पर प्रदेश स्तर के विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर  सहकारिता व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व पर्यटन विभाग के चेयरमैन अरविंद यादव ने विशिष्ट  अतिथि के रूप में शिरकत की वही प्रमुख समाजसेवी एमपी गोयल व रवि गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष आर पी वशिष्ठ ने की वही वरिष्ठ पत्रकार महेश वैध मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्ध समाज व कुशल पत्रकारिता की भागीदारी पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर पत्रकार अमित भाटिया, अमित सैनी, प्रीतम सिंह, कृष्ण कुमार, अजय सागर अत्री, संजय  कौशिक,  मुकेश शर्मा, रामकुमार यादव, हंसराज वर्मा, योगेश भारद्वाज, धनेश विद्यार्थी, जगदीश यादव, प्रेम भारद्वाज, मोहनलाल, मनोज गोयल, दिनेश स्वामी, देवेंद्र कोसली, विशाल जैमिनी, अजय मीणा, आदर्श शर्मा, साहिल कोसली, ओमप्रकाश डाबला,दिनेश चौहान, सोनू सैनी, सोनीपत से रोशन लाल, पानीपत से सचिन सिधवानी, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, अजय जैन के साथ-साथ  फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला, मेवात तथा अंबाला के पत्रकारों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विचार गोष्ठी में दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एचयुजे के जिला प्रधान सुरेंद्र गौड़ ने सभी का आभार जताया तथा अमित विश्वकर्मा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता तथा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top