महेंद्रगढ़ प्रीमियर लीग द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

महेंद्रगढ़,4 मार्च (अमरसिंह सोनी)।
चार दिवसीय एमपीएल लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 4 मार्च 2023 को नारनौल रोड़ पर स्थित नेमी होटल के नजदीक कानौड़ क्रिकेट ग्राउंड में किया गया‌।टीम महेंद्रगढ़ प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा प्रधान रमेश सैनी , जिला पार्षद देवेंद्र खातौद  एवं जिला पार्षद जीवनराम भी वहां पहुंचे ।क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामबिलास शर्मा जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा उन्होंने पिच पर स्वयं क्रिकेट का बल्ला पकड़कर क्रिकेट खेलने का शगुन किया।


उन्होंने इस प्रतियोगिता में 51000 रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की ।उपरोक्त जानकारी देते हुए  शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट व रमेश कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 21000 रूपए तथा एंट्री फीस 1100 रूपए रखी गई  है ।
उन्होंने बताया कि पहले राउंड के सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे। सभी मैच Shakti Tuffकी बाल से होंगे जो समिति की तरफ से दी जाएगी‌। एंपायर का फैसला अंतिम व मान्य होगा‌। एंट्री फीस 3 मार्च तक ही ली जाएगी ताकि मैच के लिए पूल बनाए जा सकें। एक टीम में 8 खिलाड़ी ,1 पंचायत से  और 3 बाहर के खेल सकते हैं। सभी खिलाड़ी अपनी अपनी आईडी साथ लेकर आएं जो किसी भी राउंड या ओवर में चैक की जा सकती है। यदि आब्जेक्शन सही हुआ तो उसी टाइम टीम स्क्रैच कर दी जाएगी। शहर की टीम में 11 खिलाड़ी एक ही शहर के हो सकते हैं।
प्रत्येक मैच में “मैनऑफ द मैच” (फाइटर ऑफ द मैच )चुने जाएंगे ।बंटी से खेलना मान्य नहीं होगा ‌। इस अवसर पर  प्रदेश युवा कार्यकारिणी से नवीन शर्मा ,नगर पार्षद सोनू सैनी ,पार्षद सुखबीर यादव ,पार्षद निखिल तनेजा सहित  टीम महेंद्रगढ़ प्रीमियर लीग के वरिष्ठ पदाधिकारी अमित जांगिड़, राकेश सैनी,दीपक चनेजा,मनीष चनेजा,पार्षद निखिल चनेजा,पंकज सैनी,विक्रम सैनी, सचिन पूनिया , विकेस सैनी,निशु, विक्की,इंद्रपाल यादव, विजेंदर सैनी,राकेश यादव,अमित यादव, प्रदीप यादव व संदीप यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top