Thursday, December 19, 2024
Homeधर्मश्री श्याम परिवार समिति की ओर से राजा मैरिज पैलेस में हुआ...

श्री श्याम परिवार समिति की ओर से राजा मैरिज पैलेस में हुआ “होली के रंग सांवरे के संग” कार्यक्रम

महेंद्रगढ़,9 मार्च (अमरसिंह सोनी)।
श्री श्याम परिवार समिति महेंद्रगढ़ की ओर से स्थानीय गौशाला रोड़ पर स्थित राजा मैरिज पैलेस में “होली के रंग सांवरे के संग”  कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। उपरोक्त जानकारी देते हुए धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी एवं मंडल के प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम के यजमान राजा मैरिज पैलेस के चेयरमैन भरत खुराना एवं उमा खुराना सहपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित राजन शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया‌।

कार्यक्रम का आगाज मंच संचालन कर रहे स्थानीय गायक कलाकार सतीश श्रवण के द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणा वादिनी मां” से किया गया‌।
अलवर से पधारे गायक कलाकार विजय पंजवानी ने “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है” बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय तथा होली के धमाल गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया ।
कार्यक्रम के मध्य में चंडीगढ़ से पधारे गायक कलाकार वैभव गर्ग ने “हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं” हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा तथा होली के भजनों की प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया‌। इस बीच  चिराग महाकाली आर्ट ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत झांकी( लठमार होली) एवं अमित म्यूजिकल ग्रुप रेवाड़ी की भी लोगों ने भरपूर सराहना की। इस अवसर पर मंडल के प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ,श्याम प्रेमी हनी छाबड़ा गुढ़ा,बस्तीराम तंवर, ललित सिंगला राजावास, सोनू बुचावास ,कन्हैया लाल ,राजेश निंबी एवं धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments