महेंद्रगढ़,10 मार्च(अमरसिंह सोनी )।
स्थानीय शंकर कॉलोनी में स्थित राव दासिंह जी विधायक की कोठी के नजदीक मेहता परिवार की ओर से रामायण के संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया गया। श्री मोहनलाल मेहता के सानिध्य में करवाए गए इस कार्यक्रम के यजमान श्री गोपेश मेहता/अर्चना मेहता एवं विवेक मेहता /कुसुम मेहता सपरिवार थे।जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ बिटिया मेघा मेहता के द्वारा केक काटकर करवाया गया।
सरस्वती संकीर्तन मंडल द्वारा प्रस्तुत इस संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आगाज पार्टी के संचालक स्थानीय गायक सत्यकाम कानौड़िया के द्वारा गणेश वंदना “गजानंद सरकार पधारो, कीर्तन की तैयारी है” गाकर किया गया। उन्होंने सुनलो पावन राम कहानी, “देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ” तथा अनेक बधाई गीतों का संपुट लगाकर रामायण की सुंदर चौपाइयों का वर्णन किया। भजन गायक मास्टर सचिन कुमार ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, राजेश सैनी ने दुनिया में देव हजारो है, बजरंगबली का क्या कहना तथा मास्टर अमरसिंह सोनी ने “आज उत्सव है बड़ा भारी,ये शुभ दिन है……” गाकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। अन्य कलाकार गिरीश कानौड़िया, पवन जोशी ,अतुल लामड़ीवाल, सुनील जांगिड़, गोविंद खेड़ीवाला, अरविंद खेतान,आनंद सोनी ,रीना गुप्ता,मंजू गुप्ता आदि ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, पूर्व प्रधान रीना बंटी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी ,अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता, ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता ,राजेंद्र पोपली, सुनील निम्भेड़िया ,विजय मेहता ,शिव कुमार मेहता, प्रदीप मेहता, महेंद्र मेहता ,सुनील गोयल ,लक्की मेहता , सुभाष झूकिया, डाक्टर रूपेन्द्र सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
Happy birthday Megha beta god bless you.