महेंद्रगढ़,12 मार्च (अमरसिंह सोनी)।
गत दिवस शनिवार रात्रि 9 बजे स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर आयोजित श्री श्याम होली महोत्सव में चल रही साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या के दूसरे दिन शनिवार रात्रि जागरण में समस्तीपुर से पधारी भजन गायिका श्रीमती रेशमी शर्मा ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के सानिध्य में चल रहे इस कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी, कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला एवं उप प्रधान अमित गुप्ता सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा , हरिशंकर कौशिक एवं पंकज गौड़ के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।
साप्ताहिक भजन संध्या की द्वितीय रात्रि जागरण के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर मनीष यादव थे जबकि प्रसाद की व्यवस्था श्री नवीन गोयल ने करवाई गई और बाबा का श्रृंगार शिवरतन मेहता एवं पुरूषोत्तम लोहिया की ओर से हुआ।
कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के द्वारा गणेश वंदना ” गणपति आन पधारो हम तो तुम्हें बुलाते हैं ” तथा सरस्वती वंदना “सात स्वरों की ज्ञाता माता ज्ञान की ज्योति जगा दे” गाकर किया गया । इसके अतिरिक्त प्रथम पाठ का उच्चारण करके उन्होंने बाबा का गुणगान किया।
समस्तीपुर से पधारी मुख्य गायिका श्रीमती रेशमी शर्मा ने 1.शीश के दानी यहां बलवानी खाटूवाले श्याम तेरा जयकारा है 2.तू नीले चढ़कर आजा तेरी बाट उड़ीला घड़ी घड़ी 3.हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा आदि बाबा के अनेक भजनों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया और खूब नचाया ।
श्री श्याम सेवक मंडल के प्रेस प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि गायिका श्रीमती रेशमी शर्मा के द्वारा दी गई भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ साथ बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग,इत्र वर्षा, फूलों की होली ,आलौकिक श्रृंगार ,अखंड ज्योत एवं पंडाल की सजावट भी देखने लायक थी । इस दौरान म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे कलाकारों एवं हरी साउंड सर्विस अलवर की भी लोगों ने बहुत सराहना की।
आज द्वितीय रात्रि जागरण में पूरा पंडाल दर्शकों से इतना भर गया कि भक्तों ने रास्ते के बीच में खड़े होकर ही भजनों का आनंद उठाया।