चंडीगढ़,13मार्च(कनोडिया)।
आज महानगर में हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग और बीजेपी-जेजेपी सरकार की कुनीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल व रोष प्रदर्शन हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान,दीपेंद्र सिंह हुड्डा व राव दान सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं व हजारों कार्यकर्ताओं ने आज सरकार के खिलाफ हरियाणा की राजधानी में प्रदर्शन किया।
चौधरी उदयभान,दीपेंद्र हुड्डा व राव दान सिंह ने संयुक्त ब्यान में कहा कि हरियाणा की सरकार हर क्षेत्र में फेल हो गई है। आज आम नागरिक का जीवन दूभर हो गया है। कोई फैमिली आईडी,तो कोई प्रॉपर्टी आईडी, तो कोई पुरानी पेंशन बहाली को लेकर परेशान है।युवा रोजगार के लिए परेशान है।व्यापारी अपने व्यापार के लिए परेशान है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि पंच- सरपंच अपने अधिकारों को लेकर परेशान हैं,गरीब व मजदूर अपने रोजगार के लिए परेशान है।
भारत की केंद्र सरकार अपने मित्र अडानी को बचाने में लगी हुई है। विपक्ष के नेताओं पर सरकारी एजेंसियों के रंजिशवश झूठे छापे पड़ रहे हैं। अडानी से आज तक किसी ने कुछ नहीं पूछा है।कम से कम सरकार उसकी जांच तो करवाएं।अगर उसने देश की जनता का,SBI व LIC का पैसा लूटा है तो सजा दे।हम आज महामहिम राज्यपाल महोदय को इस संबंध में ज्ञापन देने जा रहे हैं।
जब कांग्रेस के नेता महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देने जा रहे थे तो पुलिस ने रास्ते में बेरिकेटिंग लगा कर उन्हें रोका दिया तथा उन्हें हिरासत में ले लिया और सभी को पुलिस सेक्टर 3 थाने ले गई।