चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता के लिए किया बड़ा ऐलान

शैलेन्द्र सिंह की न्यूज़ हरियाणा के लिए स्पेशल रिपोर्ट
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज न्यूज़ हरियाणा के साथ बातचीत में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होने व हमारी सरकार बनने पर प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन ₹6000 कर दी जाएगी। प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने क्रीमी लेयर की इनकम को ₹800000 से घटाकर ₹600000 कर दिया है। हमारी सरकार आते ही ₹1000000 प्रतिवर्ष आय वाले क्रीमी लेयर के दायरे में आएंगे।इससे ओबीसी वर्ग को बहुत फायदा होगा।
चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा करवाई गई फैमिली आईडी व प्रॉपर्टी आईडी से जनता परेशान है। इसमें बहुत बड़ा घपला और घोटाला हुआ है। हमारी सरकार आते ही इसे समाप्त कर दिया जाएगा।
प्रदेश के गरीब, मजदूर, युवा, व्यापारी,कर्मचारी व महिलाओं आदि के लाभार्थ योजनाएं बनाई जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top