श्री श्याम होली महोत्सव के उपलक्ष में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

महेंद्रगढ़,15 मार्च (अमरसिंह सोनी )।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला )के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया।
श्री आदर्श रामलीला मैदान में चल रहे श्री श्याम होली महोत्सव एवं साप्ताहिक भजन संध्या के उपलक्ष में गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्यामप्रिय के सानिध्य में करवाए गए इस रक्तदान शिविर में कुल 91यूनिट रक्त एकत्र किया गया और सभी रक्तदाताओं को मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्हें फल फ्रूट दूध और फलों का रस आदि दिया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवक मंडल के प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में जिला रेडक्रास सोसायटी एवं सिविल हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ की टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। सिविल हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ से डॉक्टर अभिषेक सैनी, एलटी रजनीश कुमार ,सीताबाई, सरिता, रजनी, अशोक कुमार लोहमरोड़ एवं भावना नारनौल ने भी अपनी अपनी सेवाएं दी। श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग एवं प्रधान रामबाबू पंसारी ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है।अतःरक्तदान एक महादान है।

इस अवसर पर श्री श्याम सेवक मंडल के कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला ,उपप्रधान अमित मेहता ,रामलीला प्रधान सुरेंद्र बंटी, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ,श्यामप्रिय मुरारीलाल अग्रवाल, परमानंद गर्ग, रामचंद्र सेक्रेटरी, महेंद्र हलवाई ,आनंद सोनी , अतुल दीवान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top