महेंद्रगढ़ नगरपालिका की मीटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, शहर को लगेंगे विकास के पंख- चेयरमैन रमेश सैनी

महेंद्रगढ़ से सुरेश पंचोली की रिपोर्ट
आज नगरपालिका महेंद्रगढ़ की दूसरी हाउस की मीटिंग में शहर के विकास को लेकर जो एजेंडे तैयार किए गए थे इस मीटिंग में शांतिपूर्ण ढंग से उन सभी पर साथ ही इनके अलावा अन्य शहर के विकास के लिए कई सुझावो, प्रस्तावों पर आज की मीटिंग में सभी पार्षदों की सहमति से मोहर लगी आज की मीटिंग में पुराने एजेंडे में नो प्रस्ताव शामिल किए गए थे उसके पश्चात सभी पार्षदों से चेयरमैन रमेश सैनी द्वारा अपने-अपने वार्ड के विकास के लिए सुझाव मांगे थे सभी पार्षदों ने अपने वार्ड और शहर के विकास को देखते हुए अपने स्तर पर अलग-अलग सुझाव दिए उन प्रस्तावों को भी इनमें शामिल किया गया आज कुल 27 प्रस्तावो पर सहमति जताई गई है सबसे बड़ा इस मीटिंग का यह रहा कि आज इस मीटिंग में नगर पालिका के चेयरमैन सहित सभी पार्षद ,नगरपालिका सचिव ,नगरपालिका के जेई, नगरपालिका के एम ई , सहित नगर पालिका का समस्त स्टाफ एवं मीडिया कर्मी इस हाउस की मीटिंग में उपस्थित रहे और बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से शहर के विकास के लिए चर्चा की गई जिसमें नगर पालिका द्वारा शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान के लिए भी दो प्रस्ताव रखे गए जिसमें वार्ड न 15 के शहीद कैप्टन आकाश यादव के नाम से दादरी रोड से लेकर छाजूपुरम तक का मार्ग शहीद कैप्टन आकाश यादव मार्ग रखा जाएगा एवं वार्ड नंबर 4 में गीता भवन के पास की गली का नाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामेश्वर दयाल पंचोली के नाम से रखा जाएगा साथ ही इस गली का निर्माण भी किया जाएगा इन प्रस्तावो को भी सर्वसम्मति से शामिल किया गया निश्चित रूप से आज की मीटिंग से यह लगता है कि अब शहर का विकास होगा और आम जनता को भी नगर पालिका से उम्मीद है कि शहर के विकास के लिए वह भरकश प्रयास करेंगे ! चेयरमैन रमेश सैनी ने पिछली मीटिंग में नहीं पहुंचने पर पारिवारिक कारण बताएं और सभी पार्षदों सेे मिलजुल कर नगरपालिका चलाने का आग्रह किया वही नगरपालिका के सभी सदस्यों ने बताया कि शहर के विकास के लिए हम नगर पालिका चेयरमैन के साथ है और शहर के विकास में हम कोई भी किसी तरह की अड़चन नहीं आने देंगे और शहर का विकास ही हमारी मुख्य प्राथमिकता है ” चलो देर आए दुरुस्त आए” यह एक अच्छा संदेश है शहर के लोगों के लिए नगर पालिका पार्षद, सचिव, एम ई, जे ई, स्टाफ सब एक साथ मिलकर शहर का विकास करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top