महेंद्रगढ़,18मार्च(सुरेश पंचोली)।
आईआईटी कानपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गैट परीक्षा में महेंद्रगढ़ शहर की बेटी मनीषा यादव पुत्री सुनील यादव ने उच्च स्थान प्राप्त किया है उनके बड़े पापा एवं समाजसेवी हनुमान यादव भाई क्रेन वाले ने बताया कि मनीषा बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है और बीएससी की परीक्षा में भी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में टॉपर रह चुकी है एमएससी भी दिल्ली के मिरिंडा हाउस कॉलेज से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की तथा ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली नेट की परीक्षा में भी मनीषा ने 126 वा रैंक प्राप्त किया आपको बता दें कि गैट की परीक्षा मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए साल में एक बार आईआईटी कानपुर द्वारा करवाई जाती है जिसमें आज शहर की बेटी ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया लोगों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभ आशीर्वाद दिया।