महेंद्रगढ़,17 मार्च(अमरसिंह सोनी)। वीरवार रात्रि स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेन्द्रगढ़ के तत्वावधान में आयोजित श्री श्याम होली महोत्सव में चल रही साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या का सातवें दिन वीरवार रात्रि को समापन समारोह मनाया गया। सप्तम रात्रि जागरण के समय पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक नंदकिशोर उर्फ नंदू ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कियाऔर खूब नचाया।
गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के सानिध्य मे सम्पन्न करवाए गए इस कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी, कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला एवं उप प्रधान अमित मेहता सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा , हरिशंकर कौशिक एवं पंकज गौड़ के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुजान ठेकेदार, सुभाष ठेकेदार थे थे तथा सभी भक्तों के लिए प्रसाद, श्याम बाबा का मुकुट और पोशाक की व्यवस्था भी ठेकेदार साहब की ओर से करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा, श्रीमती विमला शर्मा ,राजू शर्मा,गौतम शर्मा, नवीन शर्मा भी सपरिवार वहां पहुंचे।
कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के द्वारा गणेश वंदना “गजानन करदो बेड़ा पार आज हम तुम्हें मनाते हैं” तथा सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणा वादिनि मां” गाकर किया गया । तत्पश्चात गुरूजी ने सातवें पाठ का उच्चारण करते हुए दर्शकों को श्याम बाबा की कथा भी सुनाई।
सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार नंदकिशोर उर्फ नंदू ने 1.”भक्तों ने हिलमिल कर उत्सव सजाया है,बस कमी आपकी श्याम आ जाईए ” 2.”ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम रह पीले, तू मस्ती में जीले” 3.”तेरो ही सहारों लियो बाबा तू ही जानले “4.”दरबार अनोखा सरकार अनोखी, खाटूवाले की हर बात अनोखी” आदि अनेक श्याम बाबा के भजन गाकर दर्शकों को ऐसा मंत्रमुग्ध किया जिससे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण सभी मिलकर श्याम बाबा के भक्तों के साथ ही नाचने लगे।
कार्यक्रम के दौरान भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ साथ बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग,इत्र वर्षा, फूलों की होली ,आलौकिक श्रृंगार ,अखंड ज्योत भी देखने लायक थी । चारू लाईट साउंड सर्विस के द्वारा पंडाल में की गई लाईट की सजावट,हरी साउंड सर्विस अलवर तथा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की भी लोगों ने बहुत सराहना की। इस दौरान देखने लायक बात यह थी कि जागरण का पूरा पंडाल दर्शकों से इतना भर गया कि बाद में आने वाले भक्तों को अंदर आने के लिए जगह ही नहीं मिली ।
इस अवसर पर आदर्श रामलीला प्रधान सुरेंद्र बंटी, श्याम प्रिय मुरारीलाल अग्रवाल, महेन्द्र हलवाई, चेतन ट्रांसपोर्टर ,मंडल प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,अमित मिश्रा, श्याम प्रिय अतुल दीवान, रामचंद्र सैक्रेटरी,कैलाश चन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।