तेज बारिश के कारण जमीन पर गेहूं की फसल पसरी देख किसान के निकले आंसू

गांव झाड़ली में गेहूं की फसल को बर्बाद देख किसान हुआ बेहोश।
कनीना,20मार्च(अशोक भारद्वाज)।
कनीना खंड के गांव झाड़ली ब्राह्मण वाली में तेज हवा के साथ आई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।बारिश इतनी तेज थी कि गेहूं की फसल जमीन पर पसर गई।

गांव झाड़ली में जमीन पर पसरी गेहूं की फसल

आज इंद्र देवता ने किसानों की उम्मीदों पर कुदरत का कहर बरपा दिया। एक किसान तो अपनी फसल का हाल देख रो पड़ा।उसकी आंखे भर आईं। वहीं एक किसान चक्कर खा कर जमीन पर गिर पड़ा। किसानों ने सरकार  से मुआवजे की मांग की है।
किसान मुकेश झाड़ली, कृष्ण, राजेंद्र, मोलाहड,नरेश,सुनील,दीपचंद,सीताराम,उमेद सहित अनेक किसानों ने कहा कि सरसों के बाद अब उनकी गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई है। इसलिए सरकार तुरंत इसकी गिरदावरी करके उन्हें मुआवजा देने का काम करें। क्योंकि सरसों के बाद उनकी उम्मीद  गेहूं की फसल पर थी,उस उम्मीद को भी अब बारिश ने खत्म कर दिया है। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। इसलिए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री इस मामले में संज्ञान लेते हुए उनके गांव में स्पेशल गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा देने का काम करें, ताकि वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top