बुचोली रोड़ से वाया सीगड़ा, रेवाड़ी रोड़ को जोड़ने वाला मार्ग,पक्का बनेगा शीघ्र

महेंद्रगढ़,25 मार्च(शैलेन्द्र सिंह)।
नगर के बूचौली रोड से गाँव सलीमाबाद होते हुए सीगड़ा गाँव की फिरनी तक का रास्ता जल्द ही पक्का होने की उम्मीद है।
श्री सुंडाराम ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप यादव मालड़ा ने बताया कि बुचोली रोड़ से सलीमाबाद होते हुए सीगड़ा गांव की फिरनी तक एक 6 करम का लगभग 3 किलोमीटर का कच्चा रास्ता है। यह रास्ता सीधा महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड़ पर जाकर मिलता है। इस रास्ते में रेलवे अंडरपास पहले ही बना हुआ है। इस कच्चे रास्ते को पक्का बनवाने के लिए कुछ महीने पहले माननीय सांसद श्री धर्मबीर सिंह जी से मिलकर पैरवी की गई थी। इसकी रिपोर्ट पंचकूला चली गई है तथा बजट मंजूरी के लिए पेंडिंग है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सांसद श्री धर्मबीर सिंह जी से पुनः मिलकर इसको पक्का बनवाने का अनुरोध किया।

श्री सुंडाराम ट्रस्ट द्वारा माननीय सांसद महोदय को लिखा गया पत्र

सांसद जी ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसको जल्द बनवाने का निवेदन किया है।

माननीय सांसद महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

इस सड़क के बन जाने से लगभग आधे शहर का एक तरह का बाइपास बन जाएगा और तीन स्कूलों की बसों के आने जाने से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान भी होगा। तथा इस सड़क के पक्का बन जाने से हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए माननीय सांसद महोदय श्री धर्मवीर सिंह जी का आभार व्यक्त किया।। संदीप मालड़ा के इस प्रयास को हरियाणा यादव महासभा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन नरेश गोयल, महेंद्र यादव ट्रांसपोर्टर देवनगर, शिव शंकर अग्रवाल प्रधान जी,व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन रीना बंटी,डॉ अनीता यादव, रमेश कौशिक, जगजीत यादव पाएगा,इंद्रपाल बोहरा जी, विक्की सैनी जी,जीतू शर्मा,अमित यादव, राकेश यादव,विकेश सैनी, पार्षद निखिल चनेजा, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद यशपाल यादव, पार्षद चर्चित चेतन राव,वेद प्रकाश सैनी, अभय सिंह यादव पाएगा, भजनलाल, अमित जांगड़ा व कुणाल सिंह आदि ने सराहा, उन्हें बधाई दी व उनका धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top