हवन पूजन के साथ किड्स गार्डन प्ले स्कूल की नई कक्षाएं प्रारंभ

महेंद्रगढ़,27 मार्च (अमरसिंह सोनी)।
नगर के नयाबास मोहल्ले में  हनुमान मंदिर के नजदीक चल रहे  किड्स गार्डन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज हवन पूजन के साथ विद्यालय के नए सत्र की सभी कक्षाएं प्रारंभ की गई ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सविता यादव ने बताया कि  पिछले सत्र की सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा तथा आज हवन पूजन के साथ ही विद्यालय के नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई । इस कार्यक्रम के यजमान विद्यालय के संस्थापक श्री शेरसिंह सैनी एवं श्रीमती सावित्री देवी सपरिवार थे।

विद्यालय संस्थापक श्री शेर सिंह सैनी एवं श्रीमती सावित्री देवी जी विद्यालय स्टाफ के साथ

विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि हवन करने से वायुमंडल शुद्ध होता है तथा हमारे आसपास विद्यमान हानिकारक वायरस नष्ट हो जाते हैं ।इसलिए हवन करने का बहुत ही महत्व है । आज हवन पूजन  के साथ ही विद्यालय की सभी कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि हमारी तीनों शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद ,चित्रकला, संगीत कला से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाता है ।इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर शालिनी गोयल, ओम साईंराम स्कूल प्राचार्या चित्रा शर्मा ,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा,उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित तीनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top