खाने पीने की चीजों का व्यापार करने वाले व्यापारियों का होगा पंजीकरण,जारी होगा लाइसेंस,31 मार्च को कैंप

महेंद्रगढ़,30 मार्च(सुशील शर्मा)।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त हरियाणा एवं खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग महेंद्रगढ़ के आदेशा अनुसार किसी भी तरह के खाद्य का कारोबार करने वाले व्यापारियों का लाइसेंस या पंजीकरण मौके पर ही ऑनलाइन किया जाएगा।
खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च शुक्रवार को कमला भवन धर्मशाला, नजदीक सब्जी मंडी, महेंद्रगढ़ में दोपहर 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक एक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस कैंप में एक साल में 12 लाख रुपए से कम खाद्य पदार्थ की बिक्री या 100 किलो से कम प्रतिदिन खाद्य पदार्थों का निर्माण करने वाले सभी व्यापारियों का पंजीकरण कर लाइसेंस जारी किया जाएगा। पहले से जारी लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। यह कार्य ऑनलाइन होगा। सभी व्यापारी भाई इस मौके का लाभ उठाएं। अपना पंजीकरण करवाएं और लाइसेंस प्राप्त करें।
इस कार्य के लिए प्रोपराइटर की एक फोटो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
पार्टनरशिप डीड
अगर है तो कंपनी का MOA
प्रोपराइटर फॉर्म(fssai) आदि दस्तावेज साथ लेकर आएं।
ढाबा,रेस्टोरेंट,होटल, कैटरिंग व किचन आदि का कार्य करने वाले अपने यहां सरकारी पानी की सप्लाई का सबूत या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब से पानी की जांच की रिपोर्ट साथ लेकर आएं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सूचना को पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top