औरंगाबाद,30 मार्च (दिव्य रश्मि)।
साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज “द्वारा ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरीय साहित्यकार शैलेन्द्र सिंह शैली,हरियाणा ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी के वरीय साहित्यकार बृजेंद्र नारायण द्विवेदी”शैलेश” ने किया। वरीय शिक्षक व साहित्यकार श्रीराम राय के कुशल संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि एवं फिल्मी कलाकार सुनिलदत्त मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय कवियित्री गीता पाण्डेय “अपराजिता” ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
साहित्यकुंज के प्रधान महासचिव एवं वरीय रचनाकार अरविन्द अकेला के स्वागत भाषण के बाद आयोजित कवि-सम्मेलन में डॉ मीना कुमारी परिहार(पटना), सुनिलदत्त मिश्र
(छत्तीसगढ़),रामनिवास तिवारी(मध्य प्रदेश),अंजनी कुमार शर्मा
( रायबरेली),डा अशोक जाटव “राही”,(भोपाल),वी अरूणा(कोलकाता),हीरा सिंह कौशल (हिमाचल प्रदेश),वीना आडवाणी तन्वी( नागपुर),पुष्पा निर्मल(बेतिया),अमित तिवारी(कानपुर),राम रतन श्रीवास “राधे राधे”(बिलासपुर),डॉ गीता पांडे अपराजिता (रायबरेली),राजपाल, (श्रीगंगानगर),सपना(श्री गंगानगर),निर्मल जैन ‘नीर’ ऋषभदेव
(राजस्थान),डॉ०विजय लक्ष्मी(उत्तराखण्ड), सुशील कुमार पाठक
(छत्तीसगढ़),ललिता कुमारी वर्मा अविरल (अलीगढ़),आदेश सिंह राणा(उत्तरकाशी), काव्यांश पंकज (झारखंड),संदीप छीपा दौसा(राजस्थान),हितेश पटेल(मध्यप्रदेश), रमेश कुमार द्विवेदी, चंचल(सुलतानपुर), डॉ. गीता पाण्डेय(जबलपुर), डॉ. नितिन मुनोत जैन, (अहमदाबाद),आकाश सिंह ‘अभय’,(गुवाहाटी) ,डॉ गुलाब चंद पटेल(गुजरात),गीता कुमारी गुस्ताख़ (बोकारो),शैलेन्द्र सिंह शैली(महेंद्रगढ़),डाक्टर कवि कुमार निर्मल (बेतिया),मनोरंजन कुमार सिंह(भोजपुर), रेनू कुमारी( गुरुग्राम), बिहारी साहु सेलोकर धारिया(छूईखदान), डाब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी”शैलेश” (वाराणसी),उदय शंकर चौधरी नादान(दरभंगा),शाहाना परवीन “शान”
(पटियाला),प्रीतम कुमार झा(महुआ), प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान (सागर),संध्या श्रीवास्तव,छतरपुर, मध्यप्रदेश एवं सुशीला कुमारी(इटखोरी) ने अपनी रचनाओं से संपूर्ण वातावरण को काव्यमय एवं श्री राम मय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम राय द्वारा सभी कवियों एवं कवियित्रियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
राम नवमी के अवसर पर साहित्य कुंज ने आयोजित किया आनलाइन अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन
RELATED ARTICLES