महेंद्रगढ़,1अप्रैल (अमरसिंह सोनी)।
श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से महीने की प्रत्येक ग्यारस को खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु नि:शुल्क बसें रवाना की जाती है ।इसी योजना के अंतर्गत आज समिति की ओर से स्थानीय अंबेडकर चौक से 3बसें खाटूश्याम के दर्शनार्थ नि:शुल्क रवाना की गई जिन्हें नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी के द्वारा बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मंडल प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया ने बताया कि महीने की प्रत्येक ग्यारस को हमारी समिति की ओर से नि:शुल्क बसे खाटूश्याम के लिए रवाना की जाती है। आज अंग्रेजी कैलेण्डर का चौथा महीना अप्रैल शुरू हुआ है और एकादशी व्रत भी है ।इस दिन अनेक भक्त कामदा एकादशी व्रत रखते हैं और श्री नारायण भगवान की पूजा भी करते हैं ।उन्होंने बताया कि आज के दिन तीर्थ यात्रा का भी बहुत ज्यादा महत्व है ।
नपा प्रधान रमेश सैनी ने भी श्री खाटू श्याम की महिमा का बखान करते हुए बताया कि आज तीन बाण धारी खाटू श्यामजी ने मुझे भी खाटूधाम बुलाया है इसलिए आज मैं भी अपनी गाड़ी लेकर सपरिवार इनके साथ बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा हूं। आज इन तीनों बसों को रवाना करते समय समिति के प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ,रमेश शर्मा जाटवास, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ,हनी छाबड़ा ,सोनू बुचावासिया, बस्तीराम ,दिलीप एएसआई ,रोशन सैनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।