भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने म.गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित गाव बुडीन ओर बलायचा का किया दौरा

महेंद्रगढ़,2अप्रैल(सुशील शर्मा)।
क्षेत्र मे हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ओला प्रभावित गाव बुडीन ओर बलायचा का दौरा कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।  पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार गिरदावरी कर किसानों को उचित मुआवजा देगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों का हित सुरक्षित है। वर्ष 2015 में हुई ओलावृष्टि के दौरान किसानों को उनकी फसल के नुकसान का प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया था जो हरियाणा गठन के बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक था। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को ओला प्रभावित पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी फसल सरसों व गेहूं पूरी तरह से नष्ट हो गई है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और उन्हें मुआवजा दिलाने की भरसक प्रयास करेंगे ।
इस दौरान प्रो रामबिलास शर्मा के साथ
जिला प्रमुख राकेश कुमार, मुरारी लाल सोनी भारत केसरी धर्मवीर सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना भाई अशोक प्रधान अनिल पहलवान सोहन पहलवान राजू फोजी तेजपाल पंच भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top