महेंद्रगढ़,2अप्रैल(अमरसिंह सोनी)।
श्री बाबा भगवान दास जन जागरण वेलफेयर फाउंडेशन महेंद्रगढ़ जो कि एक राष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है ने बालाजी खालड़ाधाम समिति के आग्रह पर एक वाटर कूलर लगवाया।
इसका लोकार्पण आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को फाउंडेशन के राष्ट्रीयाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। यह फाउंडेशन लोकहित के विभिन्न कार्यों को करने के लिए कृत संकल्प है।जिसने भ्रष्टाचार को समूल विनाश करने का बीड़ा उठाया हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा के विशिष्ट प्रयासों के कारण श्री धौलपोस गौशाला का विकास एवं नवीकरण कर दिया गया है।
श्री बालाजी धाम खालडा में वाटर कूलर के लोकार्पण के समय रमेश कुमार वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुकेश दीवान मुख्य सलाहकार, राहुल कौशिक एडवोकेट सचिव, अमर सिंह सोनी समाजसेवी,राहुल यादव फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी, श्री धौलपोस गौशाला के प्रधान रवि शंकर तिवाडी,सुदर्शन तिवाड़ी कानूनी सलाहकार,सूरजभान यादव प्रधान,संजय कौशिक कार्यकारिणी सदस्य, बिशनदयाल कार्यालय प्रमुख, ओमप्रकाश चौबे सदस्य, दिनेश वैध जी प्रधान गौड़सभा महेंद्रगढ़, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ बंटी प्रधान व्यापार मंडल, श्री बालाजी खालडाधाम समिति के गणमान्य सदस्य एवं अनेकों भक्तगण इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे।