महेंद्रगढ़,7 अप्रैल (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मोदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशन स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व मनाया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्थापक श्री शेर सिंह सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मौहल्ला नयाबास में चल रहे “ए किड्स प्ले स्कूल” के बच्चों ने भी भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव से संबंधित गीत भजन एवं कविता आदि पेश की गई। उनके द्वारा हनुमान जी के वेश में उजाड़ी गई रावण की अशोक वाटिका का दृश्य तो बहुत ही सराहनीय रहा।
विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने भी बच्चों को हनुमान जी के बारे में बताया और कहा कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था। वे भगवान राम के अनन्य भक्त थे और भगवान शिव के 11वें अवतार थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा, किड्स प्ले प्राचार्या सविता यादव, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा,उप प्राचार्या प्रियंका सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।